Main Slideराजनीति

बिहार में चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली। बिहार में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। शाम 4 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। उम्मीद है कि चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे और पूरी प्रक्रिया 15 नवंबर तक पूरी हो जाएगी, क्योंकि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त की टीम हाल ही में दो दिन के बिहार दौरे के बाद कल ही दिल्ली लौटी है। 4 अक्टूबर को आयोग की टीम ने राज्य के 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बातचीत की थी। इस बैठक में जेडीयू ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग रखी थी।संभावित कार्यक्रम इस प्रकार हो सकता है शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 5 नवंबर पहले चरण की वोटिंग संभावित 15 नवंबर मतगणना की संभावना

हालांकि, चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले तक NDA और महागठबंधन दोनों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है। महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि कल हुई बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला हो गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close