Main Slideखेल

वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत: मैदान पर उतरेगी देश की बेटियां, हैंडशेक को लेकर सस्पेंस

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का हर मुकाबला खास होता है और जब बात वर्ल्ड कप की हो, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। आज श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान विमेंस टीम आमने-सामने होंगी।

फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं, क्योंकि लगातार चौथे रविवार को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी। फर्क बस इतना है कि इस बार मैदान पर देश की महिला खिलाड़ी उतरेंगी।

भारत जीत के इरादे से उतरेगा, पाकिस्तान पर दबाव

भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अभियान की शानदार शुरुआत की थी। वहीं पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला होगा। एक और हार उसके वर्ल्ड कप सफर को मुश्किल बना सकती है।

विमेंस क्रिकेट में भारत का दबदबा

पुरुष टीम की तरह महिला क्रिकेट में भी भारत ने पाकिस्तान पर पूरी तरह वर्चस्व बनाए रखा है।

विमेंस वर्ल्ड कप में भारत 4-0 से आगे है।

अब तक हुए 11 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान को एक भी जीत नहीं मिली, सभी मैच भारत ने अपने नाम किए हैं।

क्या होगा हैंडशेक

मैदान पर भिड़ंत से पहले एक बार फिर चर्चा जोरों पर है कि क्या दोनों टीमें मुकाबले के बाद हैंडशेक करेंगी या नहीं। इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “मैं किसी भी तरह का पूर्वानुमान नहीं लगा सकता, लेकिन पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों में पिछले सप्ताह कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत एमसीसी के नियमों और प्रोटोकॉल का पालन करेगा।” उन्होंने आगे कहा, “क्रिकेट की एमसीसी नियमावली जो कहती है, वही किया जाएगा। हाथ मिलाना होगा या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close