Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कानपुर में बीजेपी नेता की दबंगई का वीडियो वायरल, रामलीला मंच पर दिखाई पिस्टल,पुलिस ने की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया है। मामला थाना सचेंडी क्षेत्र के भौंती गांव का है, जहां रविवार रात आयोजित रामलीला कार्यक्रम में बीजेपी युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल के जिला मंत्री अमितेश शुक्ला को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

नशे में पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर दिखाई पिस्टल

आरोप है कि अमितेश शुक्ला नशे की हालत में रामलीला मंच पर पहुंचे और वहां नोट लुटाने लगे। जब आयोजन समिति के सदस्यों ने इसका विरोध किया, तो नेता को यह बात नागवार गुज़री। इसके बाद उन्होंने अपनी कमर में रखी पिस्टल निकालकर एक सदस्य को धमकाया और कहा“गोली मारूंगा तो कोई बचा नहीं पाएगा।

वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई

यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। देर रात पुलिस टीम ने बीजेपी नेता के घर पर छापा मारा और पिस्टल बरामद कर ली। इसके बाद आरोपी अमितेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कानपुर पुलिस के मुताबिक, घटना से रामलीला मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close