Main Slideप्रदेश

पंजाब को निवेशकों की पहली पसंद बनाया जाएगा: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि राज्य को खेती पर निर्भर राज्य मानने की परंपरागत छवि बदलकर इसे उद्योग, निवेश और रोज़गार का केंद्र बनाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि पंजाब को निवेशकों की पहली पसंद बनाया जाए।

पारदर्शी शासन और मजबूत ढांचा

सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शी शासन, बेहतर नीतियाँ और मज़बूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ निवेशकों को आकर्षित कर रही है। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।

उद्योगपतियों से मुलाकात

गुरुग्राम में आयोजित एक बड़े रोड शो के दौरान पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने हीरो साइकिल्स, राल्सन इंडिया, एम्बर एंटरप्राइजेज, उन्मिंडा, जीएमआर एयरपोर्ट्स जैसी प्रमुख कंपनियों के अधिकारियों से बातचीत की। बैठकों में मोबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, उपभोक्ता उत्पाद, ऑटोमोबाइल पार्ट्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

इन्वेस्ट पंजाब’ पहल

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने ‘इन्वेस्ट पंजाब’ नामक एक विशेष तंत्र बनाया है। इसके तहत उद्योगपतियों को सभी जरूरी मंज़ूरियाँ और सुविधाएँ तेज़ी से उपलब्ध कराई जाएँगी। मान का कहना है कि इससे निवेशकों का समय बचेगा और उन्हें बिना किसी रुकावट के काम करने का अवसर मिलेगा।

यह रोड शो आगामी प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट 2026 की तैयारियों का हिस्सा था। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि पंजाब निवेश और विकास के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी।इस अवसर पर जेनपैक्ट के संस्थापक और पंजाब इनोवेशन मिशन के चेयरमैन प्रमोद भसीन ने भी पंजाब सरकार की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंजाब का वातावरण निवेश के लिए बेहद अनुकूल है और यहाँ तेजी से नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close