Main Slideमनोरंजन

अशनीर ग्रोवर के शो “राइज एंड फॉल” में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा – शादी के एक साल में मिला धोखा

मुंबई। अशनीर ग्रोवर का शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों सुर्खियों में है। इस शो में कई नामी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जिनमें डांसर, कोरियोग्राफर और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा का नाम भी शामिल है। धनश्री पिछले समय में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के साथ अपनी केमेस्ट्री को लेकर भी चर्चा में रहीं और अब उन्होंने अपने हालिया बयान के कारण फिर सुर्खियां बटोरी हैं।शो के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री वर्मा ने अपने एक्स-हसबैंड युजवेंद्र चहल के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें शादी के सिर्फ दूसरे महीने में ही धोखा दिया गया।

जब शो की होस्ट *कुब्रा सैत* ने धनश्री से उनकी शादी और तलाक के बारे में पूछा, और पूछा, “आपको कब एहसास हुआ कि आपका रिश्ता नहीं चलेगा?”, तो धनश्री ने बेबाकी से कहा, “पहले साल.. असल में मैंने उसे दूसरे महीने में ही पकड़ लिया।इस पर कुब्रा सैत थोड़ी हैरानी जताती हैं और कहती हैं कि जब भी धनश्री तैयार हों, वे इस बारे में खुलकर बात कर सकती हैं। कुब्रा ने कहा, “जब भी तुम तैयार हो और खुद को सामने रखो, तुम्हें सबसे अद्भुत इंसान मिलेगा। यह सुनकर धनश्री मुस्कुराती हैं और धन्यवाद कहती हैं।

धनश्री और युजवेंद्र ने अपने रिश्ते के बारे में पहले भी बताया था कि उनकी लव स्टोरी कोविड-19 के दौरान शुरू हुई थी। युजवेंद्र चहल ने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की, जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। 8 अगस्त, 2020 को दोनों ने सगाई की घोषणा की और 22 दिसंबर, 2020 को गुरुग्राम में प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली।

हालांकि, शादी के कुछ ही महीनों में उनके रिश्ते में तनाव आ गया और मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया।फैंस के बीच 2023 में ही दोनों के रिश्ते में दरार की चर्चा शुरू हो गई थी, जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया और शादी की तस्वीरें भी हटा दीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे, और फरवरी 2025 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की, जिसे 20 मार्च, 2025 को मुंबई परिवार अदालत ने मंजूरी दे दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close