Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया

कनाडा सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उसे आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। कनाडा की पब्लिक सेफ्टी मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर कहा कि बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक-आतंकी गिरोह है, जो हिंसा, डर और धमकी के जरिए समाज में खौफ का माहौल बनाने का काम करता है।बिश्नोई गैंग पर कनाडा में खास समुदायों को निशाना बनाने और लगातार हमले कराने के गंभीर आरोप हैं। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी।

क्यों अहम है कनाडा सरकार का फैसला?

कनाडा ने यह कार्रवाई अपनी आपराधिक संहिता के तहत की है। अब बिश्नोई गैंग की संपत्तियां जब्त की जा सकेंगी, बैंक खाते फ्रीज होंगे और संगठन से जुड़ी किसी भी तरह की मदद को अपराध माना जाएगा। यानी जो भी व्यक्ति या संस्था इस गैंग को सहायता करेगी, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

32 वर्षीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है और एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता है। उसने चंडीगढ़ से कानून की डिग्री ली, लेकिन 2010 में पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही अपराध की राह पर चल पड़ा। छात्रसंघ चुनाव के दौरान उसने एक प्रतिद्वंद्वी पर गोली चलाई थी, जिसके चलते पहली बार जेल गया।

आज वह भारत और विदेशों में सक्रिय अपराध-आतंक नेटवर्क का अहम हिस्सा माना जाता है। उसके पास पंजाब में करीब 100 एकड़ जमीन होने की बात सामने आई है। पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक वह निशानेबाजी और ड्राइविंग में माहिर है और उसके दाहिने हाथ पर भगवान हनुमान का टैटू बना हुआ है।लॉरेंस के पिता उसे बड़ा अधिकारी बनाना चाहते थे। परिवार ने उसे पढ़ाई और वकालत कराई, उम्मीद थी कि वह आईपीएस बनेगा। लेकिन अपराध की राह ने पिता का सपना चकनाचूर कर दिया।

सलमान खान से दुश्मनी

लॉरेंस बिश्नोई का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया जब उसने 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान कहा था—“हम सलमान खान को मार देंगे।” यह बयान 1998 के काला हिरण शिकार प्रकरण से जुड़ा है, जिसमें बिश्नोई समुदाय की आस्था को ठेस पहुंची थी। तब से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।

जेल से संचालित आतंक का साम्राज्य

भले ही लॉरेंस पिछले एक दशक से जेल में है, लेकिन वहीं से उसने अपने गैंग का नेटवर्क फैलाया। पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार, उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (2022) और करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (2023) की हत्या करवाई। इतना ही नहीं, कनाडा में गायक ए.पी. ढिल्लों और जिप्पी ग्रेवाल के घरों के बाहर फायरिंग की साजिश भी उसके गिरोह ने रची।इसके अलावा, मई 2023 में मोहाली स्थित पंजाब राज्य खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमले के पीछे भी उसके गिरोह का हाथ बताया गया। फिलहाल लॉरेंस गुजरात की एक जेल में बंद है, लेकिन वहीं से वह अपने आपराधिक साम्राज्य को नियंत्रित करता रहा है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close