Main Slideमनोरंजन

अनुपम खेर ने तिरुमाला में किया भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन, प्रार्थना की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले वेंकटेश्वर को समर्पित यह मंदिर देश के सबसे प्रमुख और अधिक देखे जाने वाले धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

दर्शन के दौरान अनुपम खेर ने अपने शरीर पर पारंपरिक लाल स्क्रॉल ओढ़ा। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि कई वर्षों बाद मंदिर में आने का अनुभव बेहद आत्मिक और भावनात्मक था। “पुजारी के निर्देश पर आंखें खुली रखने का अभ्यास करते समय अनायास ही मेरी आंखों से आंसू बहने लगे। यह अनुभव मुझे पिछली यात्राओं की तरह ही गहरी शांति और सुकून देने वाला था,” उन्होंने साझा किया।अभिनेता ने अपने और अपने शुभचिंतकों के लिए प्रार्थना की और सभी के लिए सुखद, सफल और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके लिए आध्यात्मिक ताजगी और मानसिक संतुलन का अनुभव रही।

‘तन्वी द ग्रेट’ का दोबारा रिलीज

इस दौरान अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। शुभांगी दत्त अभिनीत यह फिल्म साहस, ऑटिज़्म और भारतीय सशस्त्र बलों पर आधारित है। कहानी एक युवा लड़की (शुभांगी दत्त) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां और दादा (अनुपम खेर) के साथ रहती है और अपने दिवंगत पिता से प्रेरणा लेकर सशस्त्र बलों में शामिल होने का संकल्प लेती है।

फिल्म में बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, करण टैकर, अरविंद स्वामी, नासिर और ब्रिटिश अभिनेता इयान ग्लेन ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। एनएफडीसी के सहयोग से अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कान्स, न्यूयॉर्क, लंदन और ह्यूस्टन महोत्सवों में सराही जा चुकी है। पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और दक्षिणी कमान में आयोजित प्रीमियर में इसे खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close