Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बुलंदशहर में पिता बना दरिंदाः बेटी की पैसे चोरी करने पर हत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अनूपशहर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि बच्ची घर से पैसे चुरा रही थी। इस हैरान करने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि नहर पर बने पुल के नीचे झाड़ियों में स्कूली ड्रेस पहने एक लड़की का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतका की पहचान सोनम (13) के रूप में हुई, जो बिचौला गांव निवासी अजय शर्मा की बेटी और सातवीं कक्षा की छात्रा थी।पूछताछ में सामने आया कि सोनम के पिता अजय शर्मा ने ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। स्कूल से घर लाते समय वह बेटी को खेत की ओर ले गया और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या की वजह

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पिछले कुछ दिनों से घर से रुपये चुरा रही थी, जिससे पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते थे। इसी बात से नाराज होकर उसने खौफनाक कदम उठाया।

समाज के लिए सवाल

यह घटना सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए सोचने वाली बात है। आखिर इतनी छोटी-सी गलती पर कोई अपने खून का रिश्ता कैसे खत्म कर सकता है? इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां पिता या माता-पिता ने ही अपने बच्चों की जान ले ली। ये मामले बताते हैं कि समाज में संवेदनशीलता कम होती जा रही है और रिश्तों की अहमियत घटती जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close