Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

जौनपुर के गांवों में संदिग्ध ड्रोन से दहशत, पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीण नाराज़

यूपी के जौनपुर जिले के कई गांवों में बीते दिनों से संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की घटनाओं ने लोगों में दहशत फैला दी है। शुक्रवार रात गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तियारी गांव में ड्रोन दिखाई देने पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मोबाइल से ड्रोन का वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा, लेकिन सूचना के कई घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि एसपी जौनपुर ने साफ निर्देश दिया है कि सूचना मिलने के पांच मिनट के भीतर पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचना चाहिए। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस इन निर्देशों का पालन नहीं कर रही।

कई गांवों में देखे गए ड्रोन

जानकारी के मुताबिक, अब तक आधा दर्जन गांवों में संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने की शिकायत मिली है। इनमें खेतासराय थाना क्षेत्र का महरौड़ा, कलापुर टिकरी, जफराबाद थाना क्षेत्र का हौज व जमैथा गांव, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का तियारी और प्रेमापुर, साथ ही सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र का आदमपुर गांव शामिल हैं।

ग्रामीणों की चिंता और आरोप

तियारी गांव के निवासी राम अजोर का कहना है कि हाल ही में भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं और ग्रामीण ड्रोन को इससे जोड़कर देख रहे हैं।
गांव की सुमन ने बताया कि रात में चार-पांच बार ड्रोन दिखाई देता है, जिससे वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। श्रवण कुमार नामक ग्रामीण का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से गांव में ड्रोन की अफवाह और दहशत बनी हुई है। उन्होंने तीन दिन पहले अपने घर की छत के ऊपर भी ड्रोन देखा था।ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन कभी रोशनी के साथ उड़ता नजर आता है तो कभी बिना रोशनी के, और फिर अचानक गायब हो जाता है। लोग उसका पीछा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते। इस बीच, पुलिस का समय पर न पहुंचना ग्रामीणों के गुस्से और भय को और बढ़ा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close