Main Slideप्रदेश

गुरुग्राम: तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, 5 की मौत

गुरुग्राम में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट-9 पर एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार 6 युवाओं में से 5 की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ जब गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि थार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में 3 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं, जबकि घायल युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है। सभी युवक-युवतियां उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम किसी काम से आए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।

यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि सड़क पर लापरवाही और तेज रफ्तार पलभर में कई जिंदगियां छीन सकती है। हर साल देशभर में हजारों लोग सड़क हादसों का शिकार बनते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ड्राइविंग के दौरान सतर्कता और ट्रैफिक नियमों का पालन ही ऐसी त्रासदियों से बचाव का एकमात्र उपाय है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close