Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बहराइच: अवैध मदरसे के शौचालय से 40 नाबालिग लड़कियां बरामद, प्रशासन ने बंद कराया मदरसा

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की पयागपुर तहसील में एक कथित अवैध मदरसे की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान तीन मंजिला इमारत के छत पर बने शौचालय में 9 से 14 साल की 40 नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालात में बंद मिलीं। घटना के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसे को तत्काल बंद करने और सभी बच्चियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के आदेश दिए।

कैसे हुआ खुलासा?

पयागपुर के एसडीएम अश्विनी कुमार पांडे के मुताबिक, पहलवारा गांव में अवैध मदरसे की शिकायत पर बुधवार को टीम निरीक्षण करने पहुंची। मदरसे के प्रबंधकों ने शुरुआत में अधिकारियों को अंदर जाने से रोका, लेकिन पुलिस बल की मदद से टीम अंदर दाखिल हुई। छत पर बने शौचालय का दरवाजा बंद मिला, जिसे खोलने पर महिला पुलिसकर्मियों ने अंदर से एक-एक कर 40 लड़कियों को बाहर निकाला। सभी सहमी और डरी हुई थीं।

प्रबंधन का सफाई और जांच जारी

मदरसे की शिक्षिका तकसीम फातिमा ने दावा किया कि अचानक हुई छापेमारी से बच्चियां घबराकर खुद ही शौचालय में छिप गई थीं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने बताया कि मदरसे के अभिलेखों की जांच शुरू कर दी गई है और प्रबंधन को बच्चियों को घर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि अभी तक न तो बच्चियों के अभिभावकों और न ही अधिकारियों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। यदि शिकायत मिलती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close