Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने दी बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात, 75 लाख खातों में भेजी 10-10 हजार की पहली किस्त

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये की पहली किस्त सीधे ट्रांसफर की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअली शामिल हुए और प्रधानमंत्री का आभार जताया।

योजना के शुभारंभ पर राज्यभर के जिला, ब्लॉक और गांव स्तर पर विशेष आयोजन किए गए, जिनसे एक करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ीं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

क्या है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना? इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार से एक महिला को वित्तीय सहायता दी जाएगी।शुरुआती किस्त: 10,000 रुपये (DBT के माध्यम से) आगे की सहायता: 2 लाख रुपये तक का प्रावधानउपयोग: कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई व अन्य छोटे उद्यम अतिरिक्त सुविधा: प्रशिक्षण, सामुदायिक सहयोग और ग्रामीण हाट-बाजारों का विकाससरकार का लक्ष्य है कि यह योजना महिलाओं को *स्व-रोजगार और आजीविका के अवसर* उपलब्ध कराए और उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close