Main Slideराष्ट्रीय

भक्ति का मुखौटा, अपराध का चेहरा: छात्राओं के शोषण के आरोप में घिरा ‘स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती

नई दिल्ली। माथे पर चंदन का त्रिपुंड, गेरुआ वस्त्र, सफेद चश्मा और गले में रुद्राक्ष की माला भक्ति और साधना का लिबास ओढ़े स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली के वसंतकुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) के डायरेक्टर इस कथित संत पर 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद उन्हें परीक्षा में फेल करने का डर दिखाकर अपने कमरे में बुलाता था। कई छात्राओं ने बताया कि वह अच्छे अंक दिलाने और विदेश यात्रा कराने का लालच देता था। जब छात्राएं उसकी बात नहीं मानतीं, तो वह करियर बर्बाद करने की धमकी देता और लगातार वॉट्सऐप पर अश्लील संदेश भेजता था।

छात्राओं के मोबाइल से आरोपी के आपत्तिजनक चैट भी बरामद हुए हैं। एक चैट में उसने लिखा“मेरे कमरे में आ जाओ, तुम्हें फॉरेन ट्रिप पर ले जाऊंगा, तुम्हें कोई खर्चा नहीं करना होगा। पुलिस ने ये मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी के इशारे पर तीन महिलाएं छात्राओं से जबरन चैट डिलीट करवाती थीं। पुलिस अब डिलीटेड डाटा रिकवर करने की कोशिश कर रही है।

छात्राओं के मुताबिक, आरोपी ने खासतौर पर ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति पाने वाली छात्राओं को निशाना बनाया। उनका मानना है कि आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से वे उसके दबाव और लालच में आसानी से फंस जाएंगी।एफआईआर की कॉपी में चौंकाने वाले खुलासे दर्ज हैं। आरोपी ने सुरक्षा के नाम पर गर्ल्स हॉस्टल में गुप्त कैमरे लगवा रखे थे। इतना ही नहीं, उसने अपने कैबिन के पीछे एक गुप्त कमरा तैयार कर रखा था, जहां वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था।फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले ने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close