Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बलरामपुर: 33 लाख सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल की हैकिंग और फिरौती मामले में बिहार के दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने 33 लाख से अधिक सब्सक्राइबर वाले एक यूट्यूब चैनल को हैक कर उसके संचालक से फिरौती मांगने के आरोप में बिहार के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

मामला क्या है?

चैनल संचालक *विनय कुमार* (निवासी – भीखपुर) ने शिकायत दी थी कि कृष्ण कुमार गौतम नाम के व्यक्ति ने उनका चैनल हैक कर लिया।
चैनल बहाल करने के लिए 8 लाख रुपये की मांग की गई।आरोपी पहले ही उनसे 1.6 लाख रुपये वसूल चुका था।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शिकायत पर देहात थाने और साइबर प्रकोष्ठ की संयुक्त टीम ने जाल बिछाया। आरोपियों को कटिहार रेलवे स्टेशन बुलाया गया, जहाँ वे बाकी रकम लेने पहुंचे।तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान *मोहम्मद साहिल रजा* और मोहम्मद शब्बीर रजा के रूप में हुई है, जो बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं।पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ में और जानकारी सामने आ सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close