Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हरदोई: दो भाइयों ने सगी बहन से किया कई महीनों तक दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

हरदोई। जनपद के अरवल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और समाज दोनों को झकझोर दिया है। एक युवती ने अपने ही भाइयों पर लंबे समय से शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर सबूत इकट्ठा किए और मंगलवार को थाना अरवल पहुंचकर तहरीर दी। उसने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कुछ वीडियो भी सौंपे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।जैसे ही यह मामला सार्वजनिक हुआ, स्थानीय स्तर पर लोगों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close