Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
हरदोई: दो भाइयों ने सगी बहन से किया कई महीनों तक दुष्कर्म, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

हरदोई। जनपद के अरवल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और समाज दोनों को झकझोर दिया है। एक युवती ने अपने ही भाइयों पर लंबे समय से शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर सबूत इकट्ठा किए और मंगलवार को थाना अरवल पहुंचकर तहरीर दी। उसने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कुछ वीडियो भी सौंपे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।