Main Slideराष्ट्रीय

राज्यसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, ECI ने बताई फाइनल डेट

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा में होने वाली पांच सीटों पर चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन चार सीटों में से चार जम्मू कश्मीर से और 1 सीट पंजाब से है, जिन पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका ह। इन सीटों पर 24 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा, चुनाव की अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी।

उमीदवार 6 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकते है, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर रखी गई है, जिसके बाद उमीदवारों के दस्तावेजो की पुष्टि करने के लिए 16 अक्टूबर रखी गई है। अगर कोई उमीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो 16 अक्टूबर भी लास्ट डेट रखी गई है।

कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को जम्मू-कश्मीर (विधानसभा सहित) और लद्दाख (विधानसभा रहित) केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है। जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार, मौजूदा जम्मू और कश्मीर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के चार वर्तमान सदस्यों को जम्मू और कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र को आवंटित सीटों को भरने के लिए निर्वाचित माना जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि सभी चार सीट मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति के बाद से रिक्त पड़ी थीं, क्योंकि रिक्तियों के समय चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्वाचक मंडल उपलब्ध नहीं था। आयोग ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राज्य विधानसभा के गठन के बाद, द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए एक निर्वाचक मंडल की आवश्यकता है। मतगणना 24 अक्टूबर की शाम को मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close