Main Slideराष्ट्रीय

क्या लालू यादव को किडनी देनी वाली बात झूठी है ? बेटी रोहिणी आचार्य का आया बड़ा बयान, कही – ये बात

पटना। बिहार में कुछ दिनों में विधानसभा का चुनाव है। आरजेडी और लालू परिवार में सब कुछ ठीक न होना कही न कही बिहार चुनाव में और रंग डालने का काम कर रहा है। बीते कुछ दिन पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपनी पार्टी के कई नेताओं को हटाया था जिसके बाद बिहार में राजनीति का पारा और चढ़ गया। इसी के बाद से लालू यादव की बेटी को निशाना भी बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता लालू यादव को अपनी किडनी नहीं दी है । साथ ही उनके ऊपर कई और आरोप भी लगाए गए। लेकिन अब रोहिणी ने इस सबका जवाब अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दिया है। रोहिणी ने लिखा – “सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को मेरी खुली चुनौती है कि कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ मांगा हो या अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है, तो राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी।”

रोहिणी ने कहा, “दोषारोपण करने वाले अगर अपना झूठ और दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके, तो उनमें भी इतना साहस होना चाहिए कि वो सब के सब ‘जिस किसी’ के भी कहने पर ऐसा कर और कह रहे हैं, उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर मां-बहन-बेटी से ये कहते हुए माफी मांगें कि भविष्य में वो कभी किसी मां-बहन-बेटी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठी बात नहीं कहेंगे और फैलाएंगे। 21 सितंबर को भी रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, “मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों, पेड – मीडिया एवं पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वालों के द्वारा फैलाये जा रहीं तमाम अफवाह निराधार और मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा हैं। मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा न कभी रही थी, न है और ना ही आगे रहेगी।”

रोहिणी ने कहा था, “न मुझे खुद विधानसभा का प्रत्याशी बनना है, ना ही किसी को विधानसभा का प्रत्याशी बनवाना है, न राज्यसभा की सदस्यता की मेरी कोई आकांक्षा है, न ही परिवार के किसी भी सदस्य से मेरी किसी भी प्रकार की प्रतिद्वंदिता है और ना ही पार्टी या भविष्य में बनने वाली किसी भी सरकार में किसी पद की कोई लालसा है। मेरे लिए मेरा आत्म-सम्मान, मेरे माता-पिता के प्रति सम्मान व समर्पण, मेरे परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close