Main Slideमनोरंजन

जुबीन गर्ग के निधन से शोक की लहर, गुवाहाटी में होगा पोस्टमार्टम

असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग (52) के आकस्मिक निधन से पूरे नॉर्थ ईस्ट और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम गुवाहाटी में भी कराया जाएगा।

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में होगा पोस्टमार्टम

सीएम सरमा ने बताया कि सिंगापुर में पहले ही पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन असम के लोग एक और पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे। इस पर जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है। मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसमें एम्स के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। प्रक्रिया में लगभग 1 से डेढ़ घंटा लगेगा।

अंतिम संस्कार में कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन की व्यवस्था होगी। अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री *किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, मेघालय के उपमुख्यमंत्री और राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा।जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे। 19 सितंबर को एक यॉट पार्टी के दौरान वे स्कूबा डाइविंग के लिए समुद्र में उतरे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।जुबीन गर्ग को ‘असम की आवाज’ कहा जाता था। उन्होंने असमिया, बंगाली और हिंदी सहित 40 से अधिक भाषाओं में गीत गाए। बॉलीवुड में उनका गाना “या अली” बेहद लोकप्रिय हुआ और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close