Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी सेना ने अपने ही देश में कर डाला ‘एयर स्‍ट्राइक’, खैबर पख्तूनख्वा में फाइटर जेट से गिराए बम; 30 लोगों की मौत

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, खैबर जिले के तिराह इलाके पर रविवार देर रात पाकिस्तानी वायुसेना ने भारी बमबारी की, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई पीड़ित अब भी मलबे के नीचे दबे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

स्थानीय चैनल एएमयू टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव को निशाना बनाया। रात लगभग 2 बजे JF-17 विमानों से आठ से अधिक LS-6 बम गिराए गए। हमले में दर्जनों मकान ढह गए और नींद में सो रहे पूरे परिवार दब गए। बचाव दल और ग्रामीण मलबा निकालने में कई घंटे जुटे रहे, जबकि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

स्थानीय समुदाय ने इस हमले को “नरसंहार” करार देते हुए पाकिस्तानी सेना की कड़ी निंदा की है। मत्रे दारा गांव में सबसे ज्यादा तबाही हुई, और शवों और घायलों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। लोग दावा कर रहे हैं कि सेना ने जानबूझकर आवासीय इलाकों को निशाना बनाया।

गौरतलब है कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान लंबे समय से अशांति और विद्रोह की चपेट में हैं। इन इलाकों में कई उग्रवादी और स्थानीय सशस्त्र संगठन सक्रिय हैं, जो अधिकार और संसाधनों की मांग करते हैं। पाकिस्तान सरकार और सेना इन गुटों को आतंकी करार देकर सख्त अभियान चलाती रही है। पिछले कुछ वर्षों में इन क्षेत्रों से नागरिकों पर अत्याचार, जबरन गायबियां और हत्याओं के आरोप लगातार सामने आए हैं।
हमले को लेकर अब तक पाकिस्तानी सेना और सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन नागरिकों में गुस्सा और भय गहराता जा रहा है, क्योंकि यह कदम सिविल आबादी पर सीधा हमला माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close