Main Slideराष्ट्रीय

शारदीय नवरात्र के साथ लागू हुई नई GST: डेयरी, फूड, पर्सनल केयर और बच्चों के सामान में बड़ी राहत

नई दिल्ली। नई GST के तहत कुछ जरूरी वस्तुओं पर कर पूरी तरह से हटा दिया गया है, जबकि कुछ सामानों पर जीएसटी की दरें कम कर दी गई हैं। दूध, दही, मक्खन, ब्रेड, पनीर, तेल, साबुन जैसी रोजमर्रा की वस्तुएँ अब कम कीमतों में उपलब्ध होंगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले को “बचत उत्सव” बताया। उन्होंने कहा कि नई GST स्लैब से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा और उनके खर्चों में महत्वपूर्ण बचत होगी।

डेयरी उत्पादों में राहत

UHT दूध: 5% GST हटाकर शून्य कर दिया गया। 1 लीटर का पैक अब 75 रुपये में मिलेगा, पहले यह 77 रुपये था। पनीर: 12% टैक्स खत्म। 200 ग्राम का पैक अब 80 रुपये में मिलेगा, पहले 90 रुपये था। मक्खन: 500 ग्राम का पैक 305 रुपये से घटकर 285 रुपये हो गया।घी: टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया। अमूल का 1 लीटर घी अब 610 रुपये में मिलेगा, पहले 650 रुपये था।

फूड और स्नैक्स

ब्रेड और पिज़्ज़ा: अब GST मुक्त। ब्रेड का पैक अब 19 रुपये में मिलेगा, पहले 20 रुपये था।पास्ता, नूडल्स, कॉर्न फ्लेक्स: टैक्स 12-18% से घटाकर 5% किया गया।बिस्कुट और नमकीन: टैक्स 5% कर दिया गया।

पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स

तेल, शैम्पू, साबुन: पहले 18% GST लगता था, अब घटाकर 5% कर दिया गया।उदाहरण के लिए, 100 रुपये का शैम्पू पैक अब 118 रुपये के बजाय 105 रुपये में मिलेगा।

मिठाई और चॉकलेट

चॉकलेट: अब 50 रुपये की जगह 44 रुपये में मिलेगी।लड्डू 400 रुपये प्रति किलो पर टैक्स 72 रुपये की जगह केवल 20 रुपये होगा।

बच्चों की पढ़ाई का सामान

नोटबुक, पेंसिल, रबर, ग्लोब, प्रैक्टिस बुक, ग्राफ बुक और प्रयोगशाला की नोटबुक: इन पर अब GST पूरी तरह समाप्त।सरकार का दावा है कि इस बड़े सुधार के बाद लगभग 99% रोजमर्रा की वस्तुएँ सस्ती होंगी। त्योहारों से पहले यह कदम आम आदमी की जेब पर से दबाव कम करने और उनके खर्चों में बचत बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close