प्रदेश

गोवा में नवरात्रि महोत्सव: महाआरती, हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बनेगा भक्तिमय माहौल

गोवा में इस बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन बेहद भव्य स्तर पर किया जा रहा है। 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस पावन उत्सव में श्रद्धालु माता दुर्गा की आराधना करेंगे और पूरे राज्य में धार्मिक और सांस्कृतिक रंग देखने को मिलेंगे। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और आकर्षक झांकियों का आयोजन होगा। साथ ही शाम को महाआरती और हवन के बाद भक्तों को महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा।

कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य-नाटिकाएँ और पारंपरिक लोककलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इस महोत्सव के माध्यम से जहां एक ओर समाज में आस्था और भक्ति का वातावरण बनेगा, वहीं दूसरी ओर संस्कृति और परंपराओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

आयोजकों का कहना है कि इस नवरात्रि महोत्सव को यादगार बनाने के लिए पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया जाएगा। बड़ी संख्या में भक्तगण और पर्यटक यहां शामिल होकर माता रानी के दर्शन करेंगे और उत्सव का आनंद लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close