Main Slideराष्ट्रीय

शारदीय नवरात्रि 2025: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व जीवन में नई शक्ति और विश्वास लाए

नई दिल्ली: देशभर में आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा”आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए। जय माता दी!

मां शैलपुत्री की पूजा का महत्व

पीएम मोदी ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे।

क्यों है यह नवरात्रि खास?

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार की नवरात्रि खास है क्योंकि यह GST बचत उत्सव और स्वदेशी के मंत्र के साथ नई ऊर्जा लेकर आई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सभी मिलकर विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रयास करें।नवरात्रि को विशुद्ध भक्ति का पर्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से लोग अपनी भक्ति को संगीत के माध्यम से व्यक्त करते हैं। उन्होंने पंडित जसराज द्वारा रचित एक भावपूर्ण गायन साझा किया और लोगों से भी अपने पसंदीदा भजन साझा करने की अपील की।”अगर आपने कोई भजन गाया है या आपका कोई पसंदीदा भजन है, तो कृपया उसे मेरे साथ साझा करें। आने वाले दिनों में मैं उनमें से कुछ पोस्ट करूंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close