सुकेश चंद्रशेखर केस में फंसीं जैकलिन, 22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। अब उनकी याचिका पर जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच 22 सितंबर को सुनवाई करेगी। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को जैकलिन की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज ईडी की एफआईआर रद्द करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि आरोपी ने अपराध किया है या नहीं, इसका फैसला केवल ट्रायल कोर्ट में ही हो सकता है।जैकलिन ने हाईकोर्ट में दलील दी थी कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं और उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास की कोई जानकारी नहीं थी।
जैकलिन पर क्या हैं आरोप?
ईडी ने 200 करोड़ की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलिन फर्नांडीस को आरोपी बनाया है। चार्जशीट में दावा किया गया है कि सुकेश की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद जैकलिन ने उससे महंगे गिफ्ट, ज्वेलरी और अन्य लग्ज़री आइटम लिए।जैकलिन ने हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में न केवल ईडी के मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी, बल्कि निचली अदालत द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को भी चुनौती दी थी।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला और ठगी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है। उसने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी, जो उसकी धोखाधड़ी की गतिविधियों में उसकी सहयोगी भी रही है।उसने बिशप कॉटन बॉयज स्कूल, बेंगलुरु से पढ़ाई की और मधुरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। सुकेश पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया था, जब उसने एक पारिवारिक मित्र से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी।समय के साथ उसने हाई-प्रोफाइल लोगों से संबंध बनाए और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से भी उसकी करीबी चर्चा में रही।