Main Slideप्रदेश

मध्यप्रदेश की फिल्म ‘होमबाउंड’ भारत की ऑस्कर प्रविष्टि बनी

मध्यप्रदेश ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के मंच पर अपनी पहचान मजबूत की है। फिल्म ‘होमबाउंड’, जो राज्य में फिल्माई गई थी, को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह न केवल फिल्म जगत, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।

मध्यप्रदेश बना ग्लोबल शूटिंग हब

होमबाउंड का मध्यप्रदेश में फिल्माया जाना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाना इस बात का प्रमाण है कि राज्य तेजी से एक प्रमुख ग्लोबल शूटिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है। यह सफलता प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि, प्राकृतिक सौंदर्य और कला के प्रति समर्पण को दर्शाती है।डॉ. यादव ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के सभी युवा फिल्म निर्माताओं के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि होमबाउंड ऑस्कर में भी सफलता हासिल करेगी और भारत के साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगी।

भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग

वर्ष 2024 में फिल्म का बड़ा हिस्सा भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में प्राकृतिक, सांस्कृतिक और शहरी परिवेश में शूट किया गया। फिल्म की अंतरराष्ट्रीय सराहना राज्य की फिल्म-अनुकूल नीतियों और उपयुक्त लोकेशनों की सफलता का प्रमाण है।गौरतलब है कि होमबाउंड धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close