एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान सुपर-4 भिड़ंत, टीम इंडिया कर सकती है 2 बदलाव

दुबई। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान कल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपनी दूसरी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया जहां ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीतकर लय में है, वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस अहम मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में जब भारत ने ओमान का सामना किया था, तब जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में भारतीय मैनेजमेंट बुमराह और चक्रवर्ती को वापस प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। संभावना है कि टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, जिसने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
बैटिंग यूनिट में बदलाव की गुंजाइश कम ही है, क्योंकि टीम इंडिया के पास नंबर-8 तक मजबूत बल्लेबाजी मौजूद है। गेंदबाजी विभाग में भी बुमराह, कुलदीप और चक्रवर्ती को हटाना बेहद जोखिम भरा कदम होगा।
हालांकि, अर्शदीप सिंह के लिए यह स्थिति थोड़ी निराशाजनक हो सकती है। ओमान के खिलाफ उन्होंने इतिहास रचते हुए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया था। इसके बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।