अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस मालिक समेत तीन गिरफ्तार

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने शहर के एक निजी अतिथि गृह में चल रहे देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान गेस्ट हाउस के मालिक गणेश अग्रवाल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके से 11 लड़कियों को भी बरामद किया गया।अयोध्या के सीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा। अचानक कार्रवाई से वहां अफरा-तफरी मच गई। कमरों में मौजूद लड़कियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बाहर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और थाने ले जाया गया।
बिहार और गोरखपुर से लाई गईं लड़कियां
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी गणेश अग्रवाल इन लड़कियों को बिहार और गोरखपुर से लेकर आया था। पुलिस ने मामले में प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही शहर के अन्य होटल्स और गेस्ट हाउसों की भी जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि कहीं और भी इस तरह का रैकेट तो नहीं चल रहा।