गाजियाबाद में ट्रक ने स्कूटी सवार महिला हेड कांस्टेबल को कुचला, ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा

गाजियाबद। गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर लाल कुआं के पास स्कूटी सवार महिला हेड कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला कांस्टेबल का नाम अनुराधा था, जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। वह 2011 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनी थीं और वर्तमान में नोएडा के दादरी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थीं। रोज़ की तरह वह शनिवार सुबह गाजियाबाद से स्कूटी पर ड्यूटी के लिए नोएडा जा रही थीं।
जैसे ही वह लाल कुआं के पास पहुंचीं, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वेव सिटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को सीज़ कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।