जुबीन गर्ग ने बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में लगाई थी छलांग, ऐसे हुई सिंगर की मौत

मुंबई। लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सामने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं और प्रशंसकों ने गहरा शोक व्यक्त किया। जुबीन गर्ग को फिल्मों और खासकर गैंगस्टर के गाने या आली से अपार लोकप्रियता मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निधन से कुछ मिनट पहले उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह समुद्र में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जुबीन पहले लाइफ जैकेट पहनकर पानी में उतरे और तुरंत ही नाव पर लौट आए। इसके बाद उन्होंने दोबारा समुद्र में छलांग लगाई, लेकिन इस बार जैकेट नहीं पहना। कुछ ही देर बाद वह पानी में बिना किसी हलचल के तैरते हुए पाए गए। बचाव दल ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
असम में शोक
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग से मिली जानकारी के आधार पर पुष्टि की कि जुबीन की मौत तैराकी के दौरान हुई। मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी स्थित जुबीन गर्ग के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हजारों प्रशंसक उनके अंतिम दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं और राज्य सरकार जल्द से जल्द उनके पार्थिव शरीर को असम लाने के लिए प्रयासरत है।