दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय सहित कई प्रमुख स्कूलों को शुक्रवार को बम की धमकी मिली।
जैसे ही सूचना पुलिस तक पहुँची, तत्काल डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोज़ल टीम को मौके पर भेजा गया। एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली कराया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। हालांकि अब तक किसी भी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को निशाना बनाया गया हो। पिछले महीने भी मालवीय नगर स्थित सर्वोदय विद्यालय और प्रसाद नगर के आंध्रा स्कूल को इसी तरह की धमकी मिली थी। उस मामले में धमकी झूठी निकली थी, लेकिन बच्चों और अभिभावकों में भय का माहौल बन गया था।
दिल्ली हाईकोर्ट भी रहा निशाने पर
12 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला था। उसमें जज चैंबर और कोर्ट परिसर में विस्फोटक होने का दावा किया गया था। तलाशी अभियान के बाद धमकी झूठी साबित हुई, लेकिन ईमेल में विदेशी साजिश और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का जिक्र भी किया गया था।
लगातार मिल रही धमकियों ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब तक ये धमकियां फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इन्हें हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौती है कि असली खतरे और अफवाह के बीच फर्क करते हुए समय पर कार्रवाई करें और झूठी धमकियां फैलाने वालों को कड़ी सजा दिलाई जाए।