Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

राजा भैया फिर विवादों में: पत्नी भानवी सिंह का बड़ा आरोप, CBI जांच की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भइया का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। लेकिन सियासी पहचान से इतर, वह अक्सर अपने पारिवारिक विवादों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ताज़ा विवाद तब भड़क गया जब उनके चचेरे भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने मीडिया इंटरव्यू में राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह को “पागल” कह दिया। इसके बाद भानवी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक भावुक और तीखा जवाब दिया, साथ ही कुछ तस्वीरें और ऑडियो क्लिप भी साझा किए।

भानवी सिंह ने लिखा कि उन्होंने वर्षों तक चुप रहकर परिवार की इज़्ज़त बचाने की कोशिश की, लेकिन लगातार उत्पीड़न और हालिया अपमान ने उन्हें सच सामने लाने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अक्षय प्रताप ने मीडिया में उनके निजी जीवन को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और अब उनकी और उनकी बेटियों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष फॉरेंसिक या CBI जांच कराई जाए। भानवी ने स्पष्ट शब्दों में लिखा, “जिसे पागलपन कहा जा रहा है, वह दरअसल सत्य और न्याय के लिए संघर्ष है।

भानवी ने अपने पोस्ट में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अक्षय प्रताप सिंह और आशिका सिंह न सिर्फ़ एक अवैध रिश्ते में हैं, बल्कि हथियारों और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके दिल्ली स्थित आवास की जानकारी जानबूझकर सार्वजनिक की जा रही है, जिससे उनकी और बच्चों की जान को खतरा हो सकता है।

भानवी का यह सार्वजनिक बयान राजा भइया की सियासी छवि पर सीधा असर डाल सकता है। खासकर तब, जब उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच CBI या फॉरेंसिक एजेंसियों से हो।उन्हें और उनकी बेटियों को पुख़्ता सुरक्षा दी जाए।भानवी का यह पोस्ट न केवल एक पारिवारिक विवाद का खुलासा है, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में शक्ति संतुलन और चरित्र के सवालों को भी नए सिरे से खड़ा करता है। अब देखना यह होगा कि योगी सरकार इस मामले को किस तरह हैंडल करती है और क्या वाकई जांच एजेंसियां इस विवाद की तह तक पहुंच पाती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close