Main Slideमनोरंजन

जॉली एलएलबी 3’ रिलीज: अक्षय कुमार बनाम अरशद वारसी, दर्शकों ने सराहा कोर्टरूम ड्रामा

मुंबई। सुभाष कपूर की बहुप्रतीक्षित कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच गई है। खास बात यह है कि इस बार फ्रेंचाइज़ी के दोनों लोकप्रिय वकील अरशद वारसी (जॉली एलएलबी) और अक्षय कुमार (जॉली एलएलबी 2) एक ही फिल्म में आमने-सामने नजर आ रहे हैं। सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज सुंदर लाल त्रिपाठी के रूप में दर्शकों को हंसी और तंज से भरपूर पल देते हैं। वहीं, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपने पुराने किरदारों में वापसी कर रही हैं।

फिल्म की कहानी इस बार भू-माफियाओं द्वारा किसानों की जमीन हड़पने और उसके व्यवसायीकरण जैसे गंभीर मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है। गहन सामाजिक संदेश को हल्के-फुल्के व्यंग्य और चुटीले संवादों के साथ पिरोया गया है। समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ किसानों की हालत और न्याय की लड़ाई पर गहरी संवेदनशीलता भी जगाती है।अक्षय कुमार अपनी दमदार अदाकारी से हंसाते भी हैं और भावुक भी करते हैं, जबकि अरशद वारसी का अभिनय सहज और प्रभावशाली है। सौरभ शुक्ला हमेशा की तरह एक बार फिर पूरी फिल्म की जान साबित हुए हैं। शुरुआती दर्शक प्रतिक्रियाएं इसे “पूरी तरह पैसा वसूल और आंखें खोलने वाली फिल्म” बता रही हैं।

एक दर्शक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा “Jolly LLB 3 देखी। कोर्टरूम सीन जबरदस्त हैं। यह फिल्म किसानों को समर्पित है और न्याय के लिए उनकी लड़ाई को बखूबी दिखाती है। अक्षय कुमार लाजवाब हैं।जहां तक कमाई का सवाल है, फिल्म की एडवांस बुकिंग उम्मीद से कमजोर रही और अब तक लगभग 3.23 करोड़ रुपये जुटाए हैं। शुरुआती कमाई काफी हद तक सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ और स्पॉट बुकिंग पर निर्भर करेगी। हालांकि चर्चा अपेक्षाकृत कम रही है, लेकिन समीक्षाओं के उत्साहजनक माहौल को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ लेगी। गौरतलब है कि पिछली दोनों किश्तों को भी बड़ी ओपनिंग नहीं मिली थी, लेकिन बाद में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close