गाजियाबाद में तेज़ रफ़्तार थार ने महिला को मारी टक्कर, वीडियो वायरल

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में एक तेज़ रफ़्तार थार ने सड़क किनारे पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी। हादसा पास लगे कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि थार का चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अचानक तेज़ रफ़्तार से आई गाड़ी महिला से टकराई, जिससे महिला उछलकर सीधे बोनट पर जा गिरी।
हादसे के बाद आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल थार और उसके चालक की तलाश जारी है। हालांकि महिला के परिवार ने अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने कहा है कि वे स्वतंत्र रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। घायल महिला की हालत इस समय स्थिर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि महिला हवा में कई फीट ऊपर उछल गई थी।
थार से जुड़ी दूसरी घटना भी सुर्खियों में
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दिल्ली के निर्माण विहार स्थित महिंद्रा शोरूम में भी थार से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। वहां एक नई थार कार शोरूम की शीशे की दीवार तोड़ते हुए पहली मंजिल से नीचे सड़क पर गिर गई थी। गाड़ी में बैठी गाजियाबाद निवासी महिला ने बाद में कहा कि वह गाड़ी नहीं चला रही थीं और घटना टायर के नीचे नींबू कुचलने की रस्म के दौरान हुई थी।