रेप केस में समीर मोदी गिरफ्तार, एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को रेप के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, समीर को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, जब वे शहर से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।10 सितंबर 2025 को एक महिला ने समीर मोदी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। महिला का कहना है कि 2019 से उसके और समीर के बीच संबंध थे। एफआईआर में गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
समीर मोदी का पक्ष
गिरफ्तारी के बाद समीर मोदी ने अपने वकील के माध्यम से अपना पक्ष रखा। उनका कहना है कि यह मामला झूठा और मनगढ़ंत है। समीर के अनुसार, उक्त महिला उन्हें ब्लैकमेल कर 50 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। उन्होंने बताया कि 8 और 13 अगस्त 2025 को ही वे इस संबंध में कई थानों में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।वकील ने दावा किया कि समीर और महिला के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में भी पैसों की मांग का सबूत है। उनका कहना है कि यह कानून के प्रावधानों का दुरुपयोग है और पुलिस ने तथ्यों की ठीक से जांच किए बिना जल्दबाजी में गिरफ्तारी की है।वकील ने यह भी अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मीडिया और समाज को परिवार की निजता का सम्मान करना चाहिए, जब तक कि न्यायालय इस पर अंतिम निर्णय न दे दे।