पीएम मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से की बातचीत,हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति जताई सहानुभूति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की और हाल ही में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया है। यह प्रधानमंत्री मोदी और सुशीला कार्की के बीच पहली आधिकारिक वार्ता थी।
गौरतलब है कि नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की ने 12 सितंबर को जेनरेशन जेड प्रदर्शनकारियों की सिफारिश पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने रविवार को पदभार संभाला था।नेपाल में हालिया अशांति की शुरुआत सोशल मीडिया पर सरकारी प्रतिबंध से हुई थी, जो देखते-देखते भ्रष्टाचार और राजनीतिक उदासीनता के खिलाफ व्यापक जनआंदोलन में बदल गई। इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 74 लोगों की मौत हो चुकी है।
ओली सरकार के इस्तीफे के बाद कार्की की नियुक्ति से कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हुआ। ओली ने 9 सितंबर को उस समय इस्तीफा दिया था, जब सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके कार्यालय में घुसकर पद छोड़ने की मांग की थी।प्रधानमंत्री बनने के बाद कार्की ने विरोध प्रदर्शनों में मारे गए सभी लोगों को “शहीद” का दर्जा दिया है। बुधवार को नेपाल में इन पीड़ितों की याद में राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे, वहीं काठमांडू के मैतीघर मंडला समेत देशभर में नागरिकों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।