एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में बनाई जगह

दुबई। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उतार-चढ़ाव भरे सफर के बाद आखिरकार सुपर-4 में जगह बना ली है। मंगलवार को खेले गए अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ग्रुप-ए में चार अंक जुटाकर भारत के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, भारत ने लगातार दो जीत दर्ज कर पहले ही सुपर-4 में जगह पक्की कर ली थी।
पाकिस्तान की पारी – फखर जमां और शाहीन अफरीदी का दम
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले यूएई ने शुरुआती झटके देकर पाकिस्तान पर दबाव बना दिया। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और सैम अयूब सस्ते में लौट गए। इसके बाद फखर जमां ने 36 गेंदों में 50 रन (2 चौके, 3 छक्के) की अहम पारी खेलकर टीम को संभाला। हालांकि, अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। निचले क्रम में शाहीन शाह अफरीदी ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने महज 14 गेंदों पर 29 रन (3 चौके, 2 छक्के) ठोककर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 149 रन बनाए। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने 4 और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट चटकाए।
यूएई की पारी – पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई के बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे। विकेटकीपर राहुल चोपड़ा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। ध्रुव पराशर ने 20 रन जोड़े जबकि चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 108 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने मुकाबला 41 रनों से जीत लिया।इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अपने तीन में से दो मुकाबले जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहा, जबकि यूएई और ओमान क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। अब 19 सितंबर को भारत अपना तीसरा ग्रुप-स्टेज मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलेगा।