Main Slideप्रदेश

हरियाणा में शुरू हुई मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना, कारीगरों को 5 हजार रुपये की सौगात

रोहतक। भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर हरियाणा के कारीगरों और शिल्पकारों के लिए बड़ी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कौशल प्रशिक्षण लेने वाले कारीगरों को 5 हजार रुपये का टॉप-अप प्रोत्साहन दिया जाएगा।

रोहतक में आयोजित श्री विश्वकर्मा जयंती एवं श्रमिक दिवस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह शुभ संयोग है कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती और “नए भारत के शिल्पी” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस एक साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता की ओर से भगवान विश्वकर्मा को नमन किया और प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

नई घोषणाएँ और समाज को लाभ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा शिक्षा समिति, रोहतक को 31 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज द्वारा आवेदन करने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नियमों के अनुसार प्लॉट आवंटित किया जाएगा।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत प्रदेश में 4,200 बेटियों के विवाह के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि 30 सितंबर तक जारी कर दी जाएगी। वहीं, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का पंजीकरण जल्द शुरू होगा और इसके अंतर्गत बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close