गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, सीएम योगी बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र स्थित महुआ चापी गांव में सोमवार देर रात एक युवक की मौत के बाद मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने हंगामा किया और पुलिस पर पथराव भी कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए। मामला गंभीर होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने जानकारी दी कि रात करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहन से पशु तस्कर गांव में आए थे। ग्रामीणों ने पीछा किया तो एक गाड़ी फंस गई और उसमें बैठे तस्कर मौके से भाग निकले। दूसरी गाड़ी का पीछा कर रहे गांव के एक युवक को पिकअप से धक्का दे दिया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसने दम तोड़ दिया।
एसएसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शुरुआती जांच में गोली लगने की बात नहीं मिली, हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी। तस्करों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। घटना के दौरान ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस को सौंपा, जिसका इलाज कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है। दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।