हार्दिक पांड्या की लव लाइफ फिर सुर्खियों में, नई हसीना संग अफेयर की चर्चा

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मैदान पर अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी लव लाइफ पर लगातार चर्चाएं होती रही हैं। नताशा स्टेनकोविक से तलाक और जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के बाद अब खबरें हैं कि हार्दिक की जिंदगी में एक और खूबसूरत हसीना की एंट्री हो चुकी है।पिछले एक साल में यह तीसरी बार है जब उनकी लव लाइफ को लेकर नए अफवाहें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर फैली चर्चाओं ने फैंस का ध्यान खींचा है। आइए एक नजर डालते हैं हार्दिक की अब तक चर्चित लव स्टोरीज़ पर
नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी भारतीय क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित कहानियों में रही। दोनों की मुलाकात 2015 के आसपास मुंबई में हुई थी। दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता प्यार में बदला और दोनों ने शादी से पहले ही पैरेंटिंग शुरू की। उनका एक बेटा भी है। हालांकि लंबे समय तक रिश्ते को निभाने के बाद यह कपल अलग हो गया और आखिरकार तलाक की खबरों ने सबको चौंका दिया।
जैस्मिन वालिया
नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम लंदन बेस्ड सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ा। दोनों को एक साथ वेकेशन पर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। जैस्मिन को हार्दिक के मैचों में सपोर्ट करते भी देखा गया। इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करने से लेकर पब्लिक अपीयरेंस तक, दोनों का रिश्ता खुलकर सामने आया। लेकिन यह रिश्ता एक साल भी नहीं चला और दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दूरी बना ली।
लीशा शर्मा
2016 में हार्दिक का नाम कोलकाता की मॉडल लीशा शर्मा के साथ जोड़ा गया। दोनों को कई बार साथ देखा गया और सोशल मीडिया पर भी उनकी करीबियों की झलक सामने आई। लीशा ने तो इंटरव्यू में हार्दिक को परफेक्ट मैन तक कह दिया था। लेकिन 2017 आते-आते यह रिश्ता भी टूट गया।
ईशा गुप्ता
2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और हार्दिक पांड्या के बीच अफेयर की चर्चा रही। हालांकि उस वक्त दोनों ने इन खबरों पर चुप्पी साधी। हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि दोनों के बीच कुछ महीनों तक बातचीत हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता कभी डेटिंग की स्टेज तक नहीं पहुंचा। स्वभाव और पसंद-नापसंद में अंतर होने की वजह से यह आगे नहीं बढ़ सका।
नई हसीना की एंट्री?
अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या की लव लाइफ चर्चा में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बैकग्राउंड में एक महिला की धुंधली झलक दिखी। इसके साथ ही “जर्सी नंबर 33” का जिक्र आया, जो हार्दिक से जुड़ा माना जाता है। चर्चाओं को तब और हवा मिली जब फैंस ने देखा कि हार्दिक और माहिका एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा माहिका की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह हार्दिक जैसे रोब-स्टाइल गाउन में नजर आ रही थीं।हालांकि हार्दिक और माहिका ने अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस और सोशल मीडिया पर इस नए रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।