Main Slideप्रदेश

मध्यप्रदेश: देर रात 18 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 जिलों के जिला पंचायत CEO भी बदले गए

मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। आदेश जारी कर 18 IAS अधिकारियों और 11 जिला पंचायत CEO का ट्रांसफर कर दिया गया है।

कौन कहां भेजे गए?

विशेष गढ़पाले – सचिव, ऊर्जा विभाग
वंदना वैद्य – एमडी, वित्त निगम इंदौर
गजेंद्र सिंह नागेश – सिंगरौली से नरसिंहपुर जिला पंचायत CEO
गुरु प्रसाद – उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय
दिव्यांक सिंह – अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन भोपाल
तपस्या परिहार – छतरपुर जिला पंचायत CEO से कमिश्नर, नगर निगम कटनी
शिशिर नेमावत – कटनी जिला पंचायत CEO से अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन भोपाल
डॉ. नेहा जैन – सीहोर जिला पंचायत CEO से डिप्टी डायरेक्टर, एनव्हीडीए इंदौर
श्रेयांस कुमट – मंडला से उज्जैन जिला पंचायत CEO
तन्मय वशिष्ठ शर्मा – अनूपपुर जिला पंचायत CEO से डिप्टी कलेक्टर, नगर निगम भोपाल
दलीप कुमार – नरसिंहपुर जिला पंचायत CEO से कमिश्नर, नगर निगम देवास
पवार नवजीवन विजय – सिवनी जिला पंचायत CEO से अपर कलेक्टर, इंदौर
अनिल कुमार राठौर – डिंडौरी जिला पंचायत CEO से कार्यकारी संचालक, औद्योगिक विकास निगम जबलपुर
अंशुमान – सीधी जिला पंचायत CEO से प्रबंध संचालक, स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क
अर्थ जैन – CEO, स्मार्ट सिटी इंदौर
अरविंद कुमार शाह – डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम जबलपुर
टी. प्रतीक राव – डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम ग्वालियर
अनिशा श्रीवास्तव – कार्यकारी संचालक, औद्योगिक विकास निगम ग्वालियर

तबादलों की वजहें

IAS अधिकारियों के तबादले कई कारणों से किए जाते हैं प्रशासनिक आवश्यकता या नीतिगत निर्णय प्रदर्शन और दक्षता नियमित रोटेशन नीति राजनीतिक कारण या दबाव अनुशासनात्मक कार्रवाई या अनियमितता/भ्रष्टाचार की जांच किसी जिले में विकास कार्यों की गति बढ़ाना या संकट प्रबंधन करना सरकार समय-समय पर प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने और नीतियों को लागू करने के लिए ऐसे बड़े पैमाने पर तबादले करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close