ओडिशा: पुरी जिले में 19 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा के पुरी जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के ब्रह्मगिरि थाना क्षेत्र स्थित बलिहारचंडी मंदिर के पास 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कैसे हुआ वारदात?
शनिवार दोपहर छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ मंदिर के पास समय बिता रही थी। उसी दौरान कुछ स्थानीय युवक वहां पहुंच गए और दोनों की तस्वीरें व वीडियो बना लिए। इसके बाद उन्होंने युवती और उसके साथी से पैसे की मांग की।शिकायत के अनुसार, जब दोनों ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने युवक के हाथ बांध दिए और फिर दो लोगों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि इस घिनौनी वारदात में शामिल बाकी लोगों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है ।