अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की नृशंस हत्या पर भड़के ट्रंप, कहा- आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी

नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास शहर में भारतीय मूल के व्यक्ति चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बीते हफ्ते हुई इस वारदात में आरोपी ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने का उनका वादा अटल है।

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि क्यूबा से आया एक अवैध प्रवासी इस अपराध में शामिल है, जिसे पहले भी गंभीर आपराधिक मामलों में पकड़ा जा चुका था। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके शासन में ऐसे खतरनाक अपराधियों को दोबारा छोड़ दिया गया था।  राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि उनके प्रशासन के दौरान अवैध आपराधिक प्रवासियों के प्रति नरमी की कोई गुंजाइश नहीं है। ट्रंप ने भरोसा दिलाया कि आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 10 सितंबर को डाउनटाउन सुइट्स मोटल, डलास में हुई। कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले नागमल्लैया अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही था, एक खराब वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या तक पहुंच गया। इस जघन्य वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसने लोगों को हिला दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close