बेंगलुरु हादसा: वायुसेना के युवा इंजीनियर ने 24वीं मंज़िल से कूदकर दी जान

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेस्टीज जिंदल सिटी अपार्टमेंट्स में भारतीय वायुसेना से जुड़े 25 वर्षीय इंजीनियर लोकेश पवन कृष्णा ने 24वीं मंज़िल से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार, लोकेश पिछले दो सालों से वायुसेना में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और हलसूरु मिलिट्री क्वार्टर में रहते थे। शनिवार की शाम वह अपनी बहन लक्ष्मी के घर आए थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर उनका मूड खराब हो गया और गुस्से में उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को नेलमंगल पब्लिक अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। लोकेश की असमय मौत से परिवार और वायुसेना में उनके साथियों के बीच गहरा शोक है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा से भी ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। वहां एक महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ 13वीं मंज़िल से छलांग लगाकर जान दे दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चा मानसिक रूप से अस्वस्थ था और इसी कारण मां काफी समय से तनाव में थी। प्रारंभिक जांच में बच्चे की स्थिति को ही इस कदम की वजह बताया गया।