Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली BMW हादसा : बेटे ने उठाए सवाल, कहा- पास में AIMS था, पापा को इलाज के 20 किमी दूर ले गए

नई दिल्ली। दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुआ BMW हादसा अब गंभीर सवालों के घेरे में आ गया है। इस हादसे में वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हैं। परिवार का कहना है कि सही समय पर उचित अस्पताल में इलाज मिलता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।

हादसे का पूरा घटनाक्रम

मृतक के बेटे नवनूर सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उनकी बाइक को एक BMW कार ने टक्कर मार दी। कार चला रही युवती हादसे के समय मौजूद थी। दुर्घटना में उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें GTB नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया।

परिवार का आरोप है कि यह अस्पताल दुर्घटना स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर था, जबकि पास में एम्स और अन्य सुपरस्पेशलिटी अस्पताल मौजूद थे। उनका कहना है कि अगर उन्हें पास के किसी बड़े अस्पताल में ले जाया जाता तो हालात अलग हो सकते थे।

ऐंबुलेंस की जगह वैन में ले जाया गया

परिजनों ने यह भी खुलासा किया कि घायलों को ऐंबुलेंस की जगह एक डिलीवरी वैन में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया। नवजोत सिंह की पत्नी के अनुसार, जब उन्हें होश आया तो वह वैन की सीट पर थीं और उनके पति पीछे बेसुध पड़े थे।

अस्पताल पर भी उठे सवाल

नवनूर सिंह ने दावा किया कि जिस युवती ने BMW चलाई, वही न्यू लाइफ अस्पताल से जुड़ी हुई है। यही कारण है कि मामूली चोटों के बावजूद कार में मौजूद लोग उसी अस्पताल में भर्ती किए गए। इससे पूरे मामले पर शक गहरा गया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने हादसे की एफआईआर दर्ज कर ली है। BMW को कब्जे में लिया गया है और आरोपी युवती से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि टक्कर तेज रफ्तार, लापरवाही या किसी अन्य वजह से हुई। यह घटना न केवल दिल्ली की सड़कों पर लापरवाह ड्राइविंग की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि हादसे के बाद की मेडिकल रिस्पॉन्स सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े कर रही है। परिवार का आरोप है कि अगर सही अस्पताल चुना जाता और समय पर इलाज मिलता, तो नवजोत सिंह की जान बच सकती थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close