सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का चौंकाने वाला बयान, सूर्यकुमार यादव को बताया PDA का साथी

चंदौली। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर चौंकाने वाली टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि पीडीए (PDA) की अंतरात्मा की आवाज है। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने सही संदेश दिया है। उन्होंने पाकिस्तानियों से हाथ मिलाने से इनकार कर यह दिखा दिया कि देश की माताओं-बहनों के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है। सपा सांसद ने पूरी भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की अस्मिता से जुड़ी है।
बता दें कि रविवार को एशिया कप 2025 ग्रुप ए मैच के टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा के बीच पारंपरिक हैंडशेक नहीं हुआ। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टॉस के बाद हाथ मिलाना खेल भावना की परंपरा माना जाता है, हालांकि यह कोई नियम नहीं है। इस बार दोनों कप्तानों ने न तो हाथ मिलाया और न ही एक-दूसरे की तरफ देखा।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया। उन्होंने कहा कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में उठाया गया है। कप्तान ने कहा- हम यहां खेलने आए थे और अपना जवाब मैदान पर दिया। कुछ बातें खेल भावना से बड़ी होती हैं। हम बीसीसीआई और सरकार के साथ खड़े हैं। यह जीत हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं।
गौरतलब है कि अप्रैल में पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद भारत ने सीमा पार सैन्य कार्रवाई भी की थी। इसी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आमने-सामने आए।