बुलंदशहर में सनसनी: पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई। खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के हमीदपुर कला निवासी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की उनके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
सोमवार सुबह परिवारवालों ने विनोद चौधरी का शव उनके बेड पर पड़ा देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।विनोद चौधरी पहले जेवर और खुर्जा से ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए थे।परिजनों ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश या राजनीतिक दुश्मनी के चलते हत्या की गई है।
पुराने विवादों की ओर इशारा
मृतक के भाई ने बताया कि घर में एक नौकर काम करता था, जो वारदात वाली सुबह अचानक कहीं चला गया और वापस नहीं लौटा।इसके अलावा, कुछ पैसों को लेकर भी विवाद चल रहा था।परिवार का दावा है कि इसी विवाद के चलते विनोद चौधरी को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थीं, जिसकी शिकायत पुलिस में भी दी गई थी।
पुलिस की जांच
मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुँची।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा