जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रेलर की टक्कर में 4 की मौत, कई घायल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से वाराणसी जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस और एक ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से आए तीर्थयात्रियों को लेकर बस (नंबर CG 07 CT 4681) अयोध्या से वाराणसी की ओर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इसी दौरान एक ट्रेलर (नंबर BR 28 JD 1475) को ओवरटेक करने की कोशिश में संतुलन बिगड़ गया और बस उसकी साइड से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ कई की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घायल यात्रियों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने में जुटा है।