Main Slideमनोरंजन

बरेली फायरिंग कांड के बाद दिशा पाटनी का परिवार चर्चा में, बहन खुशबू का सेल्फ-डिफेंस वीडियो वायरल

बरेली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी और उनका परिवार हाल ही में तब सुर्खियों में आ गया, जब उनके बरेली स्थित घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में सभी सदस्य सुरक्षित रहे, लेकिन इस हमले ने परिवार को हिला दिया। दिशा और उनकी बहन ने अब तक चुप्पी साधी हुई है, हालांकि पिता जगदीश पाटनी ने इसे “साजिश” करार दिया है।

खुशबू का सेल्फ-डिफेंस वीडियो

हमले के बाद खुशबू पाटनी पहली बार पब्लिकली सामने आई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सेल्फ-डिफेंस की ट्रेनिंग देती नजर आईं। वीडियो में खुशबू ने दिखाया कि कैसे सिर्फ एक साधारण केबल की मदद से खतरे को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेना में ट्रेनिंग के दौरान सिखाया गया था कि खतरनाक हालात में सूझबूझ और संतुलन सबसे बड़ा हथियार है।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

खुशबू के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की, तो कईयों ने तंज कसे।एक यूजर ने लिखा“सेल्फ डिफेंस मेडम, अगर एसी रूम के बाहर फाइट हो तो?” दूसरे ने फायरिंग का हवाला देते हुए कहा“गोली चल गई ढांय। वहीं कई यूजर्स ने चिंता जताई और पूछा“क्या आप और आपका परिवार सुरक्षित है?

दिशा पाटनी न्यू यॉर्क फैशन वीक में चमकीं

इसी बीच दिशा पाटनी न्यू यॉर्क फैशन वीक का हिस्सा बनीं। उन्होंने डीप वी नेक, स्ट्रैपी सीक्विन मैक्सी ड्रेस में रेड कार्पेट पर शिरकत की। ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और ब्लैक हाई हील्स के साथ उनका लुक सोशल मीडिया पर छा गया।फायरिंग की घटना को कुछ लोगों ने खुशबू पाटनी के पुराने बयानों से जोड़कर देखा। इस पर पिता जगदीश पाटनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खुशबू की बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है और परिवार को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close