एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, नो-हैंडशेक विवाद पर बवाल

दुबई। एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हर मोर्चे पर नाकाम रही पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
मैच का रोमांच
सूर्यकुमार यादव ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके बाद सूर्यकुमार और शिवम दुबे सीधे मैदान से बाहर चले गए। खास बात यह रही कि न तो उन्होंने और न ही टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया।
नो-हैंडशेक वीडियो वायरल
मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिलाने का इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर ही नहीं आई। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
PCB का आधिकारिक विरोध
इस घटना पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है। PCB ने भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को “खेल भावना के खिलाफ और अनस्पोर्टिंग” करार दिया। बोर्ड ने बयान में कहा कि टीम मैनेजर नवीन चीमा ने इस मसले पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई। विरोधस्वरूप PCB ने अपने कप्तान को पोस्ट-मैच सेरेमनी में नहीं भेजा।ग्रुप स्टेज के बाद अब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सुपर-4 चरण में भी हो सकता है। वहीं, टीम इंडिया अपना अगला मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी।