Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

डबल मर्डर से दहल गया जौनपुर, शादी से पहले दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार देर रात बदमाशों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार में अगले महीने शादी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं, लेकिन खुशियां मातम में बदल गईं।

मृतकों की पहचान शाहजहां और जहांगीर के रूप में हुई है। दोनों मझगवा चंदौकी गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब नौ बजे दोनों भाई अपनी बहन सलमा को शादी का कार्ड देकर घर लौट रहे थे। तभी रामनगर के पास घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।भाइयों के शव जैसे ही गांव पहुंचे, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का गम फूट पड़ा। शादी की तैयारियों के बीच मातम का माहौल बन गया। जहांगीर का परिवार मुंबई में रहता था और 25 अक्टूबर को उनके बेटे सुबहानी की शादी तय थी। कार्ड बांटने के लिए वह गांव आए थे।

अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

रविवार को दोनों भाइयों को गांव के कब्रिस्तान में नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। इस दौरान परिजन और ग्रामीण फूट-फूटकर रो पड़े। हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया।

पुलिस की मौजूदगी

घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान मछलीशहर सीओ प्रतिमा वर्मा, थाना प्रभारी केके सिंह सहित सुजानगंज, मछलीशहर, पवांरा और मीरगंज थानों की पुलिस भारी संख्या में मौजूद रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close