पूर्णिया दौरे पर पीएम मोदी: 40,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, नई ट्रेनों और एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

पूर्णिया। चुनावी राज्य बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री अपने दौरे में पूर्णिया एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिससे उत्तर बिहार को लंबे समय से मांगी जा रही हवाई सेवा सुविधा मिलेगी। साथ ही, वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की भी शुरुआत करेंगे।
जनकल्याण योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम
पीएम मोदी करीब 40,000 प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होंगे और DAY-NRLM के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को ₹500 करोड़ रुपये* वितरित करेंगे।
रेल सेवाओं का तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे तीन नई ट्रेनों को भी रवाना करेंगे –जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस
पीएम मोदी का कार्यक्रम
दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर आगमन और टर्मिनल उद्घाटन
3:15 बजे हेलीकॉप्टर से सिकंदरपुर पहुंचना
3:15 से 4:45 बजे तक योजनाओं का शुभारंभ और जनसभा संबोधन
इसके बाद हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट वापसी
5:20 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम के दौरे को लेकर पूर्णिया सुरक्षा छावनी में तब्दील हो चुका है। 6,000 से अधिक पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। रविवार आधी रात से राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष रूट चार्ट भी जारी किया गया है।